हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live

sunil verma
Ranchi :समापन समारोह के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के कंवेशन सेंटर में ह्यकवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन का उदघाटन सीएमडी, सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर निदेशक(वित्त), पवन कुमार मिश्रा, निदेशक, बी.साईराम, सीवीओ पंकज कुमार सहित अन्‍य उपस्थित थे। सर्वप्रथम आमंत्रित कवियों को स्मृति-चिन्ह, शाल व श्रीफल देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में देश के सर्वश्रेष्ठ हास्य-व्यंग्य के कवि श्री अरुण जेमिनी (दिल्ली), विश्व प्रसिद्ध हास्य -व्यंग्य के कवि डॉ. अनिल चौबे(बनारस), उत्तर प्रदेश के लाफ्टर किंग द्वय श्री हेमंत पाण्डेय (कानपुर) और श्री विकास बौखल(बाराबंकी), श्रृंगार-रस की मलिका के नाम से विख्यात अना देहलवी (अलीगढ़) और रांची शहर के जाने-माने कवि, गीतकार कुमार बृजेन्द्र ने अपनी काव्य-रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन कुमार बृजेन्द्र द्वारा किया गया। इस कवि-सम्मेलन में दिल्ली से पधारे अरुण जेमिनी ने अपनी व्यंग्य रचनाओ से श्रोताओ को लोट-पोट कर दिया, कानपुर से पधारे कवि डॉ. अनिल चौबे ने अपनी हास्य व्यंग्य से श्रोताओं की तालियाँ बटोरी, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की कवयित्री अना देहलवी ने अपनी चुटीली श्रंगार रस की रचनाओं से श्रोताओ को गुदगुदाया, वहीं कानपुर के कविहेमंत पाण्डेय तथा बाराबंकी से आए श्री विकास बौखल ने अपनी कविताओं से सभी श्रोताओं ठहाका लगाकर हँसने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय एवं क्षेत्रों के कर्मी सहित नगर के हिंदी प्रेमियों इस कवि सम्मेलन का आनन्द उठाया तथा श्रोताओं के ठहाकों तथा तालियों से पूरा सभागार गूँजता रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभागाध्यक्ष (सतर्कता), अवध किशोर सिंह, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), अजय कुमार, शशांक शरण, अवनी नंदन, संजय कुमार, बलिराम सिंह, डॉ. दिविक दिवेश सहित समस्त अधिकारियों तथा अन्‍य की विशेष भूमिका रही।