Eksandesh Desk
बड़कागांव/हजारीबाग : तसलवार पंचायत के पतरा गांव अंतर्गत मेलाटांड़ के समीप पांच मीटर की दूरी पर एक पुराने कुएं से 45 वर्षीय अधेड़ सुरेंद्र महतो की लाश मिली है । बडकागांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे लाश को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया तत्पश्चाप अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेंद्र महतो का हाथ-पैर दोनों रस्सी से बंधा हुआ था।विगत 5- 6 दिन से घर से लापता था।मामले को लेकर परिजनों ने थाने में अब तक आवेदन नहीं दिया है।हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़कागांव पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि हकीकत सामने आ सके।और पूर्ण रूप से कार्रवाई हो सके।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र महतो की हत्या की गई है और हाथ पैर बांधकर कुआं में फेक देने की बात सामने आ रही है ।