Eksandesh Desk
रांची: पिछले कई दिनों से सिल्ली रेंज के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्र हाथी से प्रभावित हो चुका है। जिसमें सिल्ली रेंज के आडाल धर्मपुर सीमा, ए नवाडीह, हाजाम, तेतला,घाघरा, करियाडीह एवं सोनाहातु के कई क्षेत्र हाथी से प्रभावित हैं। दहशत के कारण लोग रातजगा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों की फसलों को बर्बाद कर दिया गया है। कहीं-कहीं यह हाथी 30 से 35 की सख्या में होने की सूचना मिलते रहती है।