हाथी के उत्पात से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: पिछले कई दिनों से सिल्ली रेंज के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्र हाथी से प्रभावित हो चुका है। जिसमें सिल्ली रेंज के आडाल धर्मपुर सीमा, ए नवाडीह, हाजाम, तेतला,घाघरा, करियाडीह एवं सोनाहातु के कई क्षेत्र हाथी से प्रभावित हैं। दहशत के कारण लोग रातजगा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों की फसलों को बर्बाद कर दिया गया है। कहीं-कहीं यह हाथी 30 से 35 की सख्या में होने की सूचना मिलते रहती है।