Eksandeshlive Desk
चुरचू/ हज़ारीबाग़ : चनारो पंचायत के बिंदकरवा गांव के सुमंती देवी पति धनीराम मांझी को वनविभाग द्वारा मुआवजा का कुल पच्चीस हजार रूपये का चेक दिया गया । बताते चलें की पीड़िता के घर को हाथी द्वारा पिछले महीने ही क्षतिग्रस्त किया गया था जिसके एवज में यह राशि उसके परिजनों को दी गई । मौके पर मुख्य रूप से चनारो पंचायत मुखिया बृजबिहारी महतो, वनरक्षक फॉरेस्टर शैलेन्द्र कुमार,पवन देव कुमार राम सहित अन्य लोग शामिल थे ।
