Eksandesh Desk
बड़कागांव : पिछले 20 दिनों से बड़कागांव क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है आपको बता दें पिछले महीने 25 तारीख को 25 हाथियों का झुंड बड़कागांव क्षेत्र के जोराकठ जंगल की ओर से आए थे और आज 20 दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग हाथियों को बड़कागांव ग्रामीण क्षेत्र से बाहर निकलने में असमर्थ है, इसका खामियाजा ग्रामीण और किसान भुगत रहे हैं , अलग-अलग गांव और पंचायत में हाथियों का झुंड तबाही मचा रहा है l करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है, हाथियों के उत्पात का शिकार मुख्य रूप से ग्रामीण और किसान हो रहे हैं जिनके फसलों को हाथी खा रहे हैं और पैरों तले रौंद भी रहे हैं l इसी कड़ी में रविवार की रात लाकुरा गांव में ललन कुमार पिता शिव कुमार महतो ग्राम अशोक नगर बड़कागांव निवासी के राशन दुकान को हाथियों ने निशाना बनाया और उसके दुकान का शटर तोड़कर सारा राशन का सामान खा गए और काउंटर ,कुर्सी , रैक कई तरीके के समान तोड़ दिए भुक्तभोगी ने बताया की 6 बोरा चावल, दो बोरा चीनी ,दो बोरा आटा और एक बोरी दाल समेत कई खाने की चीजो को हाथियों ने चट कर दिया l लगभग 2 लाख का नुकसान होने का अनुमान है , ललन कुमार ने कहा कि वन विभाग हमारे इस नुकसान की भरपाई करें l