हाथियों के झुंड ने गिरिडीह में एक को कुचलकर मार डाला

States

Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : जंगल से निकले हाथियों की झुंड ने गुरुवार की रात डुमरी थाना इलाके के तेलियाटुंडा गांव के निवासी डीलो साव (45) को कुचल कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा के तौर पर 40 हजार रुपये नकदी देते हुए सरकारी मुआवजा के अनुसार शेष राशि का भुगतान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र महेश साव ने थाना में आवेदन दिया है।

Spread the love