हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिले के कर्रा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की आधी रात के बाद 24 हाथियों के झुंड ने जरियागढ थाना क्षेत्र के इट्ठे गिरजा टोली गांव में जमकर उत्पात मचाया और घरों और अनाज को बर्बाद कर दिया। गजराजों ने हिलारूसा आइंद के खलिहान में रखें तीन ट्रैक्टर धान को खाकर रौंदकर बर्बाद कर दिया। इसके अलावा होचोर ग्राम के हेरमन कंडुलना के घर को ध्वस्त कर दिए।

मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य जोरोंग आइंद ने गुरुवार को घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जंगली हाथियों को न छेडें, उन्हें स्वतंत्र विचरण करने दें। वे आप को क्षति नहीं पहुंचायेंगे। छेडछाड करने से गजराज जानमाल की क्षति पहुंचा सकते हैं। मौके पर जारोंग आइंद ने हाथियों से सुरक्षा के लिए ग्रामीणों के बीच पटाखों का वितरण किया।

Spread the love