गढ़वा में मानवता हुई शर्मसार, स्वास्थ्यकर्मियों ने नवजात को कचरे के साथ जलाया

States

झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव में हृदय विदारक घटना घटी है. जहां अस्पताल की एएनएम और दाई ने नवजात को कचरे साथ जला दिया. मझिआंव की रहने वाली मधु देवी नामक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. जहां मधु देवी ने मृत बच्चे को जन्म दिया.

जिसके बाद मौके पर मौजूद एएनएम और दाई ने परिजनों को बताया कि मृत बच्चे ने जन्म लिया है. मृत बच्चे के जन्म की खबर सुनते ही परिजन नवजात के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए बाजार गए, इसी बीच एएनएम, दाई और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात को कचरे के साथ जला दिया.

मधु के पिता ने क्या कहा?

इस मामले पर बात करते हुए मधु के पिता ने कहा कि एएनएम ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और बिना बताए शव को जला दिया. पिता ने कहा कि वो लोग कफन लाने बाजार गए थे, तभी नवजात के शव को जला दिया गया. वहीं, एएनएम निर्मला का कहना है कि शव क दाई ने जलाया है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद सेठ ने कहा कि शव जलाना गलत है. मृत बच्चा परिजनों को सौंपना चाहिए था. प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.