हीवेन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वार्षिक समारोह

360° Education Ek Sandesh Live


sunil
नवादा : नवादा जिले के अंसार नगर स्थित हीवेन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें छात्र- छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने स्वागत गान, नृत्य व विभिन्न वाद यंत्रों के समागम से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया वही नाट्य कला माध्यम से पर्यायवरण को बचाने व व्यंग के माध्यम समाज में व्याप्त बुराईयों पर जोरदार चोट करते हुए गीत के द्वारा समाज को जोड़ने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ आबिद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रतिभा को निखारने व बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के जरिए छात्रों की अभिरुचि के अनुसार शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का दायित्व है। आगे बोलते हुए मुख्य अतिथि बरकतुल्लाह खान साहब ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन इस शैक्षणिक कार्यों को बेहतर तरीके से निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उनकी उन्नत प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, वहीं विद्यालय के प्रबंधक मो आबिद साहब ने बताया कि बहुत कम समय में शिक्षा के क्षेत्र सहित अन्य माध्यमों में विद्यालय के छात्रों ने जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया जो गर्व की बात है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लगाई गई बाल मेला व मॉडल आकर्षण का केन्द्र बना रहा।आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार के द्वारा गुलदस्ता,मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड थाना प्रभारी अखिलेश जी , एडवोकेट बरकतुल्लाह खान के अलावा एलान ए झारखंड के मुख्य संपादक फैज अकरम, प्रोफेसर शहजादा साहब , पत्रकार वसीम अकरम साहब व स्कूल के प्रिंसिपल अरशद साहब आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन मो आबिद साहब व संचालन नुमान अख़्तर ने किया।

Spread the love