हेलमेट वितरण को लेकर विवाद, छानबीन में जुटी पुलिस

Crime Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

उधवा/साहिबगंज: उधवा–राजमहल फोरलेन सड़क पर शुक्रवार को मां ऑटोमोबाइल्स होंडा शोरूम की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित जागरूकता अभियान के समापन के बाद हेलमेट वितरण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। रोड सेफ्टी मैनेजर, होंडा शोरूम के कर्मियों एवं कुछ स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते तू–तू, मैं–मैं में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
विवाद बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर एसआई शिवानंद प्रसाद एवं एएसआई शशिकांत यादव, सुनिल कुमार मेहता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत कराया गया। इधर घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाना के एक निजी चालक एवं कुछ स्थानीय लोगों के बीच विवाद होता हुआ देखा जा रहा है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित जागरूकता अभियान में ड्राइविंग लाइसेंसधारी 60 से अधिक लोगों ने हेलमेट प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से कुछ लोगों को डीटीओ एवं एसडीओ के हाथों हेलमेट वितरित किया गया। शेष पंजीकृत लोगों को हेलमेट दिया ही जा रहा था कि इसी दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं अयोग्य लोग भी हेलमेट की मांग करने लगे। शोरूम कर्मियों ने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले एवं अयोग्य व्यक्तियों को हेलमेट नहीं दिया जा सकता। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया।हालांकि समय रहते पुलिस की कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई और किसी बड़ी घटना से बचाव हो सका।

Spread the love