दो हजार के नोट बंद होने पर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा…

Politics States

कुछ दिनों पहले आऱबीआई ने दो हजार के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया.आरबीआई ने यह फैसला अचानक जनता को सुना दिया, जिससे लोग एक बार के लिए काफी परेशान हो गए. अब केंद्र सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी जमकर केंद्र पर निशाना साधा है. कहा- इस तरह के फैसले लेकर केंद्र सरकार अपना वजूद नहीं बचा सकती है.

दो-तीन लाख रोजगार हुए प्रभावित

सीएम सोरेन ने  अपने बयान में कहा कि ये केंद्र सरकार का राजनैतिक निर्णय है और इन्हें लगता है कि ऐसे निर्णयों से वो अपने राजनैतिक वजूद को बचा पाएंगे. मगर अब देश की जनता बहुत अच्छी तरह से चीजों को समझ रही है, मुझे लगता है कि जिस उम्मीद के साथ केंद्र की सरकार चुनी गई है, वो सभी उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं. हेमंत सोरेन के मुताबिक दो हजार के नोट बंद होने से 2 से 3 लाख छोटे और मंझले उद्योग बंद हो गए हैं. सीएम ने कहा हर चीज की एक उम्र होती है लेकिन दो हजार के नोट की उम्र महज 5-6 साल ही रही.

मालूम हो कि 2016 में भी इस तरह की नोटबंदी की गई थी और केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करवा दिए गए थे. आम जनता को उस वक्त नोट बदलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.