हेंमत सोरेन 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तीसरी बार सीएम बने

360° Ek Sandesh Live Politics


by sunil
रांची : हेमंत सोरेन ने आज झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज शाम 5 बजे उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। आज हेमंत सोरेन अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के साथ हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री बने । शपथ ग्रहण के दौरान राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, डीजीपी अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री बेबी देवी, बादल पत्रलेख, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, पूर्व श्रम और उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक इरफान अंसारी, सांसद सरफराज, स्टीफन मरांडी, सांसद महुआ माजी, सांसद सुखदेव भगत समेत इंडी गठबंधन के सारे नेता व मंत्री मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाईंयों का तांता लग गया। इधर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कही कि लोकतंत्र की अंतत: जीत हुई। 31 जनवरी 2024 से शुरू हुई अन्याय को अब सही मायनों में न्याय मिलने की शुरूआत हुई है।
नई सरकार के गठन पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी के झूठ पर पंच का राज्य की जनता लोकसभा के बाद विधानसभा के चुनाव में भी करारा जवाब देगी। बीजेपी मां से ज्यादा मौसी से लाड़ दिखा रही है। अपने संस्कार को निभाते हुए हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया ।

Spread the love