‘हिमालिनी हिंदी संवर्धन सम्मान 2025’ कार्यक्रम का धूमधाम से समापन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : काठमांडू से डॉ. कृष्ण चंद्र मिश्र प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका हिमालिनी द्वारा आयोजित ‘हिमालिनी हिंदी संवर्धन सम्मान 2025’ कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हो गया। कार्यक्रम का आयोजन डीएवी सुशील केडिया विश्व भारती स्कूल के प्रतीक हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय दूतावास, काठमांडू के प्रथम सचिव (पीआईसी विंग) वशिष्ठ नंदन उपस्थित थे, जबकि डीएवी सुशील केडिया विश्व भारती स्कूल के चेयरमैन अनिल केडिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालिनी के प्रबंध निदेशक ई. सच्चिदानंद ने की।

कार्यक्रम में डीएवी, मॉडर्न इंडियन स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, राय स्कूल और चांदबाग स्कूल के 44 विद्यार्थियों को, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में हिन्दी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे, ‘हिन्दी संवर्धन सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इसी तरह, हिंदी शिक्षण में योगदान, समर्पण और सतत परिश्रम के लिए उन विद्यालयों के हिंदी शिक्षकों को विशेष सम्मान दिया गया। सम्मानित शिक्षकों में डीएवी के पुरुषोत्तम पोखरेल, मॉडर्न इंडियन स्कूल की उषा शर्मा, केंद्रीय विद्यालय के डॉ. आनंद त्रिपाठी, राय स्कूल के जटाशंकर झा और चांदबाग स्कूल के मुकेश झा शामिल हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल केडिया ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, “हिंदी भाषा की शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं, क्योंकि यह भाषा ही वह सेतु है जो हमें हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है।” मुख्य अतिथि वशिष्ठ नंदन ने हिंदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “हिंदी एक समृद्ध भाषा है, जो आपके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।” कार्यक्रम में मॉडर्न इंडियन स्कूल की अकादमिक समन्वयक विभा लाल, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री ए. गेराल्ड और भारतीय दूतावास के डॉ. धनेश द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्रों के साथ आए अभिभावकों की भागीदारी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

Spread the love