हिम्माच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

टिहरी/नरेंद्र नगर : उत्तराखंड के चार धामाें में से एक श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 4 मई (रविवार) को प्रात: 6 बजे खुलेंगे। रविवार काे बसंत पंचमी के दिन राजमहल नरेंद्र नगर राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि टिहरी दरबार में पूजा अर्चना के बाद घोषित की गई। इस वर्ष श्रीबदरीधाम खुलने की प्रक्रिया के तहत तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा मंगलवार 22 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई काे धाम के कपाटखुलेंगे।

उल्लेखनीय है कि श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हर साल बसंत पंचमी के पावन पर्व ही तय की जाती है। श्री बदरीनाथ धाम उत्तराखंड प्रदेश के सीमांत जनपद चमोली के उत्तरी भाग में हिम्माच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है। इस धाम का वर्णन स्कंद पुराण, केदारखंड, श्रीमद्भागवत आदि अनेक धार्मिक ग्रंथों में आया है। पौराणिक श्रुति के अनुसार, महाबली राक्षस सहस्रकवच के अत्याचारों से परेशान होकर ऋषि-मुनियों की प्रार्थना सुनकर भगवान विष्णु ने धर्म के पुत्र के रूप में दक्ष प्रजापति की पुत्री मातामूर्ति के गर्भ से नर-नारायण के रूप में अवतार लिया और जगत कल्याण के लिए इस स्थान पर घोर तपस्या की थी। भगवान बदरीनाथ जी का मंदिर अलकनंदा के दाहिने तट पर स्थित है, जहां पर भगवान बदरीनाथ जी की शालिग्राम पत्थर की स्वयंभू मूर्ति की पूजा होती है।

Spread the love