सीसीएल में दो दिवसीय सतर्कता महोत्सव में बोले
रांची : सीसीएल में दो दिवसीय सतर्कता महोत्सव का भव्य शुभांरभ हुआ । मौके पर विजिलेंस मार्च और बैलून रिलीज कर सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। समारोह के दौरान सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। वही सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि हम पिछले ढाई महीनों से सतर्कता अभियान को पूरे धैर्य और लगन के साथ मना रहे हैं। पारदर्शिता कार्य संस्कृति का मूल तत्व है। हमें हिम्मत और संयम रखते हुए अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण आम समझ को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का शुभारंभ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया। इस वर्षभर चलने वाले आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरणा देने वाले गीत वंदे मातरम के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया। सतर्कता दिवस के पहले दिन लाइव पेंटिंग वर्कशॉप, रंगोली प्रतियोगिता, स्ट्रीट पेंटिंग तथा पॉट पेंटिंग का हुआ आयोजन। साथ ही सीएमडी, निदेशकगण तथा सीवीओ के द्वारा लाइव पेंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। सीवीओ पंकज कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि एक रोकथाम की प्रक्रिया है। सावधानी और जागरूकता ही भ्रष्टाचार से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। सीसीएल परिवार में इस भावना को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। आयोजित कार्यक्रम में लाइव पेंटिंग वर्कशॉप के अलावा रंगोली प्रतियोगिता, स्ट्रीट पेंटिंग एवं पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे सतर्कता जागरूकता को रचनात्मक रूप से बढ़ावा मिला। अवसर विशेष पर आयोजित नारी शक्ति वंदनअर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति सिंह के नेतृत्व में मंडल की सदस्याओं ने आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
- गुड़िया कुमारी, जनरल असिस्टेंट, अरगड़ा क्षेत्र
- किरण देवी, जनरल असिस्टेंट, बरका-सयाल क्षेत्र
- गीता देवी, विस्फोटक वाहक, कुजू क्षेत्र
- नीलम देवी, मैट्रन, गांधी नगर अस्पताल
- टिवरिया लकड़ा, ई.पी. फिटर (ग्रेड-कक), एन.के. क्षेत्र
