हिंडालकाे अनलोडिंग परिसर में मजदूरों का धरना-प्रदर्शन, सांसद सुखदेव भगत ने कहा-पेट में लात मारोगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

360°

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत साेमवार काे हिंडालको के जरिये संचालित लोहरदगा अनलोडिंग परिसर में ट्रक अनलोडर मजदूर संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अनिल उरांव ने की। इस कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सह कोयला, इस्पात एवं खनन मंत्रालय लोकसभा के स्थायी समिति के सदस्य सुखदेव भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर मजदूरों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए उन्हें न्याय दिलाने और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि वह मजदूरों के जरिये आयोजित आंदोलन में उनके साथ हैं क्योंकि हिंडालको कंपनी ने दोहरे चरित्र को अपनाते हुए मजदूरों के ऊपर शोषण करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि सैकड़ों ट्रक अनलोडर मजदूर विगत 17 वर्षों से यहां काम करते आ रहे हैं और हिंडाल्को कंपनी बिना मजदूरों को सूचना दिए एवं रोजगार उपलब्ध कराए दो माह से अनलोडिंग स्टेशन को बंद कर दिया है, जिसके कारण हजारों मजदूर प्रभावित हुए हैं। मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूर अपने बच्चों की फीस की राशि नहीं दे पा रहे हैं। देश के निर्माण में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है और हिंडाल्को मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है जो न्याय संगत नहीं है। कंपनी ने प्रदूषण को लेकर अगर ट्रकों का परिचालन बंद किया है तो रोपवे से भी प्रदूषण होगा। सांसद ने कहा कि हिंडाल्को की दोहरे नीति से हजारों मजदूरों का रोजगार समाप्त हो गया। कंपनी को हर हाल में मजदूरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ही अनलोडिंग स्टेशन को बंद करना चाहिए था। किसी भी कंपनी को रोजगार उपलब्ध कराना होता है न कि रोजगार छिनना। सांसद ने कहा कि पीठ में लात मारोगे तो चलेगा लेकिन पेट में लात मारोगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सांसद ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे आपके आंदोलन एवं सुख-दुख में आपके साथ हैं और हिंडाल्को कंपनी से वे रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री से भी वार्ता करेंगे। सांसद मजदूरों के साथ रोपवे स्थल पर गए जहां 10 दिन पूर्व रोपवे की 22 ट्रॉली गिर गयी थी। सांसद ने रोपवे का निरीक्षण करते हुए कहा कि लोहरदगा जिलावासी सौभाग्यशाली रहे कि हादसे में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। हिंडालको प्रशासन की लापरवाही से यह घटना घटी है क्योंकि इसे अब चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया है। इस घटना का दोषीवार हिंडालको कंपनी है और जिला प्रशासन की लापरवाही है जिसने इस मामले को संज्ञान में लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

मौके पर सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन एवं हिंडालको कंपनी कोआर्डिनेशन कर पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही रोपवे को चालू करेंगे और इसकी जानकारी मुझे देंगे। बिना संतुष्ट हुए अगर रोपवे को चालू किया जाता है और इस बीच कोई हादसा होता है तो हिंडालको एवं जिला प्रशासन इसका दोषी वार होगा। मौके पर मजदूरों ने कहा कि हिंडालको कंपनी हमें रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो अगला कार्यक्रम हिंडालको मुख्यालय का घेराव और उसके आगे चक्का जाम भी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मजदूर करेंगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।