हिंडाल्को निक्षय मित्रों के द्रारा टीबी मरीजों के बीच में पोषण कीट की ग‌ई वितरण

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

लातेहार/चंदवा: आयुष्मान आरोग्य मंदिर चकला के अंतर्गत में झारखंड को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम को लेकर यक्ष्मा रोग से पीड़ित रोगियों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने के उद्देश्य से आज पोषण सहायता किट का  वितरण निक्षय मित्र हिंडाल्को के द्वारा किया गया है। पोषण किट में दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं को टीबी मरीजों के बीच में दी गई है ताकि पोष्टिक आहार का लाभ ले सकें। इस  कार्यक्रम के दौरान में रोगियों को विजूयल वीडियो दिखा कर  टीबी रोग से कैसे बचाव कि जाये इसके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस मौके पर दीपक लंका, अनुपम कुमार, उत्तम कुमार, आशा वारा( सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी) सहित  ग्रामीण एवं रोगी उपस्थित थे.