Bhaskar Upadhyay
हजारीबाग: हिंदुत्व विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं के खिलाफ झारखंड में लगातार की जा रही राजनीतिक साज़िशों को लेकर हिंदुत्व प्रचारक अमन कुमार ने बुधवार को राँची में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से भेंट की। अमन कुमार ने रघुवर दास को जानकारी दी कि प्रदेश में हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार में सक्रिय कई कार्यकर्ताओं को सुनियोजित तरीके से झूठे मुकदमों में फँसाया जा रहा है। उन्होंने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए बताया कि भैरव सिंह और रौशन झा जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं को बिना किसी ठोस सबूत के जेल भेजा गया है, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रघुवर दास ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्दोष कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने हेतु सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।