Kamesh Thakur
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू पुल के पास बिजली विभाग के 33 केबीए लाईन मे लगी आग। घटना की जानकारी डोरंडा थाने की पुलिस ने दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची,और दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी मामले में कितना का नुकसान हुआ है पता नही चल पाया है।