Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : भारत से हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट और हज सुविधा एप पर 7 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार भारत से हज यात्रा पर जाने की इच्छुक सभी लोगों से आवेदन करने को कहा गया है। इच्छुक तीर्थयात्री आधिकारिक हज पोर्टल https://hajcommittee.gov.in या ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई से 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार 31 दिसंबर, 2026 तक का वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास पासपोर्ट नहीं है तो वह नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद हज यात्रा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। हज कमेटी ने आवेदकों को यह भी सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर ध्यान पूर्वक विचार करें। मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपातकाल जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को छोड़कर यात्रा रद्दीकरण से वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। हज कमिटी ऑफ इंडिया के सीईओ साहनवास सी ने आवेदन कर्ताओं से कमेटी की वेबसाइट पर मौजूद तमाम गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का सही से अवलोकन करने के बाद ही फार्म भरने की बात कही है। उन्होंने बताया कि आवेदन फॉर्म भरने के लिए राज्य हज कमेटियों में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं और वहां पर यात्रा से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पिछली यात्रा के दौरान मिले सुझाव और शिकायतों के आधार पर इस हज यात्रा को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।