हजार रूपया घूस लेते हुये राजस्‍व कर्मचारी चढ़ा एसीबी के हाथे

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने लातेहार सदर अंचल में एक बड़ी कार्रवाई किया है। एसीबी ने एक साथ दो राजस्‍व कर्मचारियों को धर दबोचा था लेकिन इनमें से एक को पूछताछ करने के बाद में छोड़ दिया गया है। एसीबी की टीम ने लातेहार अंचल के राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपया घुस लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी मनोज बेक को भी पूछताछ के लिये अपने साथ में ले कर ग‌या था हालांकि पूछताछ के बाद में उन्हें छोड़ दिया।
एसीबी के अनुसार सुशील कुमार ने जमीन के म्यूटेशन करने के बदले में 10 हजार रुपयों की रिश्वत का मांग किया हुआ था। घुस मांगें जाने की शिकायत मिलने पर एसीबी ने जांच किया था और जांच में आरोप को सही पाया गया था। इसके बाद में एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी के आवास में भी छापेमारी किया गया है वहां से भी कुछ दस्तावेजों को जब्त की गई है इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा गया है। स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने इस तरह के मामलों पर कर्मचारी एवं अन्य लोग को फटकार लगाते हुये कहा था कि  अपनी आपने में सुधार लायें और जनता काम को पूरे ईमानदारी से करें।