हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में हाइवा की टक्कर से दो की मौत, दो घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग/पूर्वी सिंहभूम : हजारीबाग के छोटा ग्वालटोली बस स्टैंड के पास एक सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि हाईवा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सनी कुमार राम की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद मामा नरेश कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सनी राजा बांग्ला इंद्रपुरी का रहने वाला है। घायल नरेश कुमार राम इचाक मोड़ हजारीबाग के रहने वाले हैं। नरेश को गंभीर हालत में रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर मुआवजे की मांग और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। घटना में शामिल वाहन पुलिस की हिरासत में है। बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

हाइवा की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल : जिले के बंगाल सीमा से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मंगलवार की दोपहर को बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान कांकू गांव निवासी संदीप सिंह (30) के रूप में हुई है। घायल युवक पश्चिम बंगाल के बोरो थाना क्षेत्र के हेंसला गांव का रहने वाला है, जो संदीप का रिश्तेदार है। संदीप सिंह जमशेदपुर में मजदूरी करता था और पत्नी तथा तीन वर्षीय बेटे के साथ मामा के घर हेंसला में रहता था। वह मंगलवार को जमशेदपुर से बस से काटिन चौक तक आया था, जहां उसका रिश्तेदार उसे बाइक से लेने पहुंचा। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बंगाल की ओर से ओड़िया पंचायत स्थित एक क्रशर प्लांट में गिट्टी लाने आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे संदीप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों ने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कमलपुर थाना प्रभारी के अनुसार हाईवा को जब्त किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।