Eksandesh Desk
हजारीबाग: क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी विजय सिंह की माता किरण देवी का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने रांची के एक निजी अस्पताल में सुबह लगभग 9 बजे अंतिम सांस ली। किरण देवी अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी और भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन से परिवार और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। किरण देवी अपने ममतामयी और स्नेहिल स्वभाव के लिए पूरे क्षेत्र में जानी जाती थीं तथा उनका जीवन समाज और परिवार के प्रति समर्पित था। उनका अंतिम संस्कार आज हजारीबाग के मुक्तिधाम में किया जाएगा। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही समाज के कई गणमान्य लोग और क्षेत्रवासी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। समाज के लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किरण देवी का जाना एक युग के अंत जैसा है। उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।