हजारीबाग में बालक को बेचने की साजिश नाकाम,पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

पांच गिरफ्तार, महावीर स्थान से अपहरण कर ले गए थे डेढ़ साल के शंकर को

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  सदर थाना क्षेत्र में एक मासूम को बेचने की साजिश रचने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महावीर स्थान से डेढ़ वर्ष के शंकर नामक बालक को ले जाकर बेचने की नियत से अपहरण करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। पीड़िता मितु देवी, पति राजु कुमार, निवासी शिवपुरी, कटकमदाग ने 6 जुलाई को सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि एक जुलाई को उनका पुत्र शंकर महावीर स्थान से लापता हो गया। छानबीन में पता चला कि बच्चे को कुछ लोग बेचने की मंशा से ले गए थे।

इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या 197/25, दिनांक 06/07/25 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2)/142/61(2)(a) के तहत जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, अमित आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चलकुशा थाना क्षेत्र से बालक को चिंता देवी के पास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में सुदीप कुमार स्वर्णकार, सीमा शर्मा, संजय कुमार, सरिता देवी और चिंता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों का संबंध हजारीबाग, गिरिडीह और सरिया थाना क्षेत्रों से है।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार, रमेश चंद्र हजाम, महिला आरक्षी और पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक मासूम की जान बची और मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया।