हजारीबाग में हाइवा ने मां-बच्चे को रौंदा, मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग के शंकरपुर स्थित डीपीएस स्कूल के पास एक हाइवा (जेएच 02 बीपी 2954) ने मां-बच्चे को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना सोमवार अपराह्न तीन बजे की है।

गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने पर मां पुत्र अमन को स्कूल से लेकर घर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से रफ्तार में आ रही हाइवा ने दोनों को रौंद दिया। बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते मे ही महिला की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद जाम हटा लिया है।

नो एंट्री में भी प्रशासन की मिलीभगत से हाइवा का परिचालन

पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है। लोगों का कहना था कि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल का स्कूल डीपीएस है, जहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। छुट्टी होने पर भेड़-बकरी की तरह बच्चों को बाहर निकाल दिया जाता है। हाइवा एनटीपीसी का बताया गया है। नो एंट्री में भी प्रशासन की मिलीभगत के चलते शहर में हाइवा चल रही है।

Spread the love