हजारीबाग में हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला, दो घायल

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : जिले के सदर प्रखंड के भेलवारा चेहला जंगल में हाथी ने कुचल कर एक महिला को मार डाला, जबकि हाथी के हमले में एक महिला और एक युवती घायल हो गयीं। गंभीर रूप से घायल पिंकी कुमारी और रोशनी देवी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार रात की है। दोनों घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान पूनम देवी ( 22), पिता नरेश तुरी के रूप में की गयी। घायलों में रोशनी कुमारी (27), पति रंजीत कुमार और ननद पिंकी कुमारी (17) शामिल हैं।

तीनों महिलाएं चेहला जंगल बेर खाने गयी थीं

घायलों का इलाज कराने आयी गांव की महिला शहजादी परवीन और बेबी कौशर ने बताया कि मृतका पूनम देवी, घायल रोशनी कुमारी और पिंकी कुमारी भेलवारा के निकट स्थित चेहला जंगल बेर खाने गयी थीं। इसी दौरान एक हाथी ने तीनों पर हमला कर दिया। इस दौरान पूनम देवी को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ और लोग जंगल गये थे। हाथी को देख कर वे भाग कर गांव पहुंचे और लोगाें को इसकी जानकारी दी।

प्रभावित परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी

वहीं पूर्वी वन क्षेत्र के डीएफओ विकास उज्ज्वल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी। सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिजन को 3.75 लाख रुपये दिया जायेगा। घायलों को भी मुआवजा दिया जायेगा। सूचना पर घटनास्थल पर रेंजर और वनकर्मी पहुंचे। डीएफओ ने ग्रामीण से अपील की है कि हाथी अगर गांव में प्रवेश करते हैं, तो इसकी सूचना वन विभाग को दें। वन विभाग के हाथी एप का इस्तेमाल करें। जबतक हाथी आसपास के जंगल में है, आप सभी जंगल में न जायें।

हाथी के हमले से मौत पर विधायक ने जताया दुख

नवनिर्वाचित हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने न केवल परिवार को सांत्वना दी, बल्कि उनकी हरसंभव मदद का वादा किया। उन्होंने कहा कि हम वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस योजनाएं तैयार करेंगे। साथ ही परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने के लिए वह स्वयं पहल करेंगे।

Spread the love