हजारीबाग में लेवी मांगने वाले पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

Crime States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग:  हज़ारीबाग़ ज़िले के बड़कागांव थानान्तर्गत बलोदर गाँव में पक्की सड़क एवं पुल निर्माण कार्य कर रहे लाल कन्ट्रक्सन में कार्यरत जे०सी०बी० को अज्ञात अपराधियों के द्वारा जलाने का प्रयास कर गोली फायरिंग किया गया था। इस घटना को अधोहस्ताक्षरी द्वारा गंभीरता से लेते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़‌कागांव, हजारीबाग के नेतृत्व में पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी बड़कागांव थाना, थाना रिजर्व गार्ड एवं विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्त्वरित कार्रवाई करते हुये इस काण्ड में शामिल 05 अभियुक्त सुलेन्द्र गंझू,एरियल सिंह भोक्ता उर्फ एरियल गंझू उर्फ बल्लू भोक्ता,राजेश गंझू उर्फ बंधन गंझू तथा इनके निशानदेही पर सुनिल यादव,प्रिंस कुमार सिंह को कोडरमा जयनगर थानांतर्गत उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।इनके पास से पुलिस ने देशी कट्टा 2 पीस,303 राईफल का गोली- 7,315 का जिंदा गोली-5,धमकी में प्रयुक्त मोबाइल-1बरामद किया गया ।

Spread the love