हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, 2 लाख 80 हजार लुटे 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: शहर के खिरगांव स्थित आरआर पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार बीते रात्रि अपराधियों के निशाने पर आ गए। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप से निकले मैनेजर का अज्ञात अपराधियों ने पीछा किया और नमस्कार चौक के पास उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद मैनेजर बाइक से गिर पड़े, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई। साथ ही, अपराधियों द्वारा करीब 2 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए । घायल मैनेजर को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अवधेश कुमार मूल रूप से कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव के निवासी बताए जाते हैं। अवधेश कुमार बैंक बंद होने की वजह से पम्प का कलेक्शन लेकर इमली कोठी चौक स्थित पेट्रोल पंप मालिक के घर पैसा पहुंचाने जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने पहले से ही मैनेजर की रेकी की थी। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति कई दिनों से पंप के आसपास घूमते दिखाई दे रहे थे। घटना के बाद कर्मियों में भारी खौफ का माहौल है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व इचाक के सालफर्नी पेट्रोल पंप में भी मैनेजर पर लूटपाट की कोशिश की गई थी। अब एक बार फिर पेट्रोल पंप मैनेजर को निशाना बनाया जाना जिले में आपराधिक घटनाओं की बढ़ती चुनौती को दर्शाता है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ा बाजार थाना पुलिस सक्रिय हो गई वहीं थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि की मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी को ट्रैक करने का प्रयास तेज कर दिया है। उन्होंने कहा की पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा और बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस बीच, घटना स्थल और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं लोगों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पेट्रोल पंप संचालकों और मैनेजरों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है जबकि

Spread the love