दीवान सजा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत उपस्थित
Reporting by Bhashkar
हजारीबाग : सिखों के दसवें गुरु, धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में सुबह 11बजे से दीवान सजा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत उपस्थित रही। दीवान के दौरान भाई परमजीत सिंह जी द्वारा मधुर शब्द-कीर्तन किया गया। इसके उपरांत सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी, दरबार साहिब (अमृतसर) से पधारे पंथ-प्रसिद्ध रागी भाई साहिब भाई बलदेव सिंह जी भूलपुर ने गुरुवाणी का शब्द-कीर्तन प्रस्तुत किया। भावपूर्ण कीर्तन सुनकर संगत “वाहेगुरु” के जयकारों से निहाल हो उठी। समारोह की संपूर्ण समाप्ति के पश्चात दोपहर 2 बजे से गुरु का अटूट लंगर श्रद्धापूर्वक बरताया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित सिख समाज के गणमान्य सदस्य एवं अन्य धर्मावलंबी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे, सेवा और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर सामूह साध की ओर से निरंतर बरताए जाने की जानकारी दी गई।
