हजारीबाग नेशनल पार्क में दिखा बाघ, डीएफओ ने दी जानकारी

Sports

Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: वाइल्डलाइफ क्षेत्र हजारीबाग के नेशनल पार्क में बाघ होने की चर्चा कुछ दिनों से थी जिसकी पुष्टि सोमवार को डीएफओ प्रेसवार्ता करके की।
वाइल्डलाइफ के डीएफओ अवनीश कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है कि हजारीबाग नेशनल पार्क इलाके में एक व्यस्क बाघ वाइल्डलाइफ के सब बिट आॅफिसर के कमरे में कैद हुआ है जोकि हजारीबाग के लिए काफी सुखद समाचार है। क्योंकि हजारीबाग को हजार बाघों का शहर कहा जाता था। परंतु बहुत समय से यहां भाग नहीं देखे गए थे। अब यहां बाग देखे जा रहे हैं जो की काफी सुखद है। श्री चौधरी ने आम लोगों से अपील की है कि आप अपने पालतू जानवरों को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी स्थित नेशनल पार्क में चारा खाने के लिए ना भेजें क्योंकि बाघ कुछ जानवरों पर अटैक भी कर चुका है और उन्हें अपना शिकार बन चुका है। साथी उन्होंने यह भी अपील की है कि शाम होने पर आप नेशनल पार्क जाने से परहेज करें।