Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले सहयोगी दलों के समर्थन के साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के निकट पांच सूत्री मांग को लेकर कांग्रेसी नेता संजय तिवारी सोमवार को आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पांच सूत्री मांग बिलकुल जायज है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और निजी स्कूलों मनमानी ढंग से फीस लेने के खिलाफ ये आमरण अनशन का आगाज है। जिले के कुछ सरकारी पदाधिकारी झारखंड के गठबंधन सरकार तथा लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहें है। इस बात को हम किसी हालत में सहन नहीं कर सकते।
हजारीबाग के पूर्व सांसद और सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बड़कागांव और केरेडारी में पब्लिक कंसनिग रोड से हाइवा से कोयला ढुलाई कर अबतक कितने लोगों की जान जा चुकी है। पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित जिला परिषद के बिल्डिंग में अवैध ढंग से चल रहे आरोग्यम अस्पताल को आजतक खाली नही किया गया। सीपीआईएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि हजारीबाग में आपराधिक घटनाओं में दिनोदिन बढ़तोरी हो रही है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इसे रोकने में नाकाम है। राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव ने कहा कि भवन प्रमंडल हजारीबाग में टेंडर में करोड़ो का घोटाले की आजतक जांच नहीं हो पाई है। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने की। आमरण अनशन कार्यक्रम में कांग्रेस के यमूना यादव, अशोक देव सीपीआई के वरिष्ठ नेता महेंद्र राम, कांग्रेस के निसार खान, गोविंद राम सहित कई मौजूद थे।