हजारीबाग पुलिस की बड़ी उपलब्धि,चार अलग-अलग मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन सफलता भरा रहा जब पुलिस ने 6 अपराधियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है जबकि दो आरोपी मादक पदार्थ के विक्रेता हैं। हजारीबाग पुलिस ने गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसिंघा में अनूप यादव पर तीन राउंड गोली चलाने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है । इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है तथा दोनों शातिर अपराधी बताए जा रहे है जिनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में हरिओम सिंह जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है जो गोरहर थाना क्षेत्र के ही बेलकप्पी का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी अजीत कुमार उर्फ बिट्टू जिसका उम्र 28 वर्ष है वह गया बिहार के पाईबिगहा गांव का निवासी है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ से हजारीबाग हरिओम सिंह पहुंच रहा है तथा सूचना के आलोक में चरही थाना के पास गश्ती दल ने चेकिंग प्रारंभ किया। चेकिंग करने के दौरान सिल्वर रंग की गाड़ी चेकिंग स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रुक गया और उसमे बैठे दोनों भागने के फिराक में थे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

जब तलाशी ली गई तो दोनों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस दो चाकू और दो हैंड ग्लव्स जप्त किया गया है हरिओम सिंह के ऊपर विभिन्न थाने में 6 और अजीत कुमार के ऊपर दो मामला दर्ज है। हजारीबाग पुलिस ने संगठित अपराधिक गिरोह के जगन्नाथ मुंडा उर्फ जलेश्वर मुंडा उर्फ मोटका को गिरफ्तार किया है तथा इसकी गिरफ्तारी उरीमारी थाना क्षेत्र से हुई है। पुलिस कप्तान ने बताया की अपराधी विभिन्न कोल कंपनियों में रेकी करने एवं कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगने के लिए क्षेत्र में सक्रिय था तथा इस सूचना के आलोक में टीम का गठन कर रिलेक्स होटल के जंगल के बीच चेकिंग लगाई गई जिसमें बिना नंबर का मोटरसाइकिल से आ रहे चालक को रोका गया जिसके पास से हथियार पाया गया है। आरोपी ने एनटीपीसी के डीएम कुमार गौरव हत्याकांड में रेकी करने का बात स्वीकार किया है इसके ऊपर बड़कागांव उरीमारी थाना में केस दर्ज किया गया है जबकि एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। हजारीबाग पुलिस ने टीएसपीसी प्रतिबंधित संगठन का हार्डकोर उग्रवादी प्रताप जी उर्फ दिवाकर गंजू के सहयोगी जितेंद्र गंजू को गिरफ्तार किया है तथा इसकी गिरफ्तारी बड़कागांव थाना क्षेत्र से हुई है जो 24 वर्ष का है पिता का नाम स्वर्गीय बलदेव गंझू है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चरका पत्थर अंगों बड़कागांव थाना क्षेत्र के जितेंद्र गंजू मोटरसाइकिल से लेवी का पैसा वसूलने के लिए अपने घर से उरीमारी की ओर निकला है।

इस सूचना के आलोक में टीम का गठन किया गया और वाहन चेकिंग के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी का धमकी भरा लाल रंग से लिखा हुआ दो पर्चा, पांच रसीद और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वही हजारीबाग पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर विभूति भूषण चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत देहर निवासी को गिरफ्तार किया है तथा इसी मामले में अन्य की भी गिरफ्तारी हुई है जिसका नाम रंजन कुमार उम्र 28 वर्ष गिद्धौर थाना जिला चतरा का रहने वाला है.। हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाडीह, सिंदूर स्थित विभूति भूषण के मकान में कुछ व्यक्ति अफीम की खरीदारी का व्यापार कर रहे हैं । इस सूचना के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया और छापेमारी दल के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2.5 किलो अफीम, चार मोबाइल फोन और एक वज़न करने का मशीन जप्त किया गया है। जप्त अफीम की कीमत लगभग 40 लाख रुपया आंका जा रहा है ।