हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान, 21 लोगों पर जुर्माना

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: सोमवार को हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी डाल्टनगंज प्रज्ञेश निगम के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान के तहत रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में जांच की गई। इस दौरान कुल 21 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते, नियमों का उल्लंघन करते या अन्य रेलवे अधिनियमों का उल्लंघन करते पाया गया। सभी दोषियों के विरुद्ध मौके पर ही कैंप कोर्ट लगाकर सुनवाई की गई और उन्हें जुर्माने से दंडित किया गया। रेलवे पुलिस बल के अधिकारों ने स्पष्ट कहा कि रेलवे सेवाओं का सही उपयोग और यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही कई पुराने मामलों का भी निपटारा इस मौके पर किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम यात्रियों में जागरूकता लाने और नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए उठाया गया है। RPF अधिकारियों ने कहा, की बिना टिकट यात्रा करना रेलवे अधिनियम के तहत अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा समय-समय पर कैंप कोर्ट का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि यात्रियों को नियमों की जानकारी हो और अनुशासन कायम रहे। रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्थानीय प्रशासन की टीम शामिल रही। यात्रियों को नियमों की जानकारी देने और जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में घोषणाएं भी की गईं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे अभियानों से यात्रियों में नियम पालन की आदत बढ़ती है और राजस्व की हानि भी रुकती है। हजारीबाग स्टेशन के नियमित यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी चेकिंग से अव्यवस्था पर लगाम लगाई जा सकती है।

Spread the love