Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के लोयसुकुवार के पुरनी पेटो गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से आयुष कुमार (16) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आयुष के घर पर उसकी चचेरी बहन की शादी मंगलवार को थी। इसलिए वह सामान लेने सोमवार को दुकान जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे अपने चपेट में ले लिया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद टंडवा हजारीबाग मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बालू इस इलाके से अवैध रूप से निकलता है। और वाहन चालक ज्यादा बालू ले जाने के चक्कर में तेजी से वाहन को भगाते हैं। फिर भी पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत के कारण ऐसा हो रहा है। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क पर एनटीपीसी के हाइवा भी भारी संख्या में चलते हैं।