221 यूनिट रक्त संग्रह कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सेवा, समर्पण और समाज कल्याण की मिसाल पेश करते हुए हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एक नया इतिहास रचा गया। इस शिविर में कुल 221 यूनिट रक्त संग्रह कर जिले का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया। यह आयोजन जिले में रक्तदान के प्रति जागरूकता और मानवता की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। रक्तदान शिविर सोमवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में आयोजित किया गया, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाएं,छात्रों और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के पवित्र कार्य में अपना योगदान दिया। शिविर की ऐतिहासिक सफलता पर जिले के कई प्रमुख हस्तियों ने हजारीबाग यूथ विंग की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल, उपायुक्त नैंसी सहाय, डीडीसी इश्तियाक अहमद, सदर एसडीओ लोकेश बारंगे,रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार,रांची के वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षक प्रकाश सहाय,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह समेत कई सम्मानित व्यक्तियों ने संस्था को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी तरह के सफल आयोजनों की कामना की।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं। हजारीबाग यूथ विंग ने जो मिसाल पेश की है, वह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने फोन के माध्यम से रक्तदाताओं और संस्था का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की रक्तदान महादान है,और हजारीबाग ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। मैं इस अद्भुत प्रयास के लिए संस्था और सभी रक्तदाताओं को दिल से बधाई देती हूँ। हजारीबाग यूथ विंग ने इस सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और समर्थकों का हार्दिक आभार प्रकट किया है,इस रक्तदान शिविर ने न केवल जिले में एक नया रिकॉर्ड बनाया, बल्कि युवाओं और समाज को यह संदेश भी दिया कि रक्तदान जीवनदान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस आयोजन की ऐतिहासिक सफलता ने हजारीबाग को रक्तदान के क्षेत्र में नई पहचान दी है और यह संदेश दिया है कि जब समाज संगठित होकर आगे बढ़ता है, तो हर लक्ष्य संभव हो जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,अध्यक्ष करण जायसवाल,सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉक्टर बी वेंकटेश,उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल,विकाश केशरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,रक्तदान कार्यक्रम सहसंयोजक रोहित बजाज,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,अभिषेक पांडे,विकास तिवारी,गुंजन मद्धेशिया,मोहम्मद ताजुद्दीन,प्रणीत जैन,विवेक तिवारी,उदित तिवारी,प्रवेक जैन,कुश पांडे,सत्यनारायण सिंह,सनी सिंह सलूजा,कुल्तार सिंह, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू,सिद्धांत जैन,अजीत चंद्रवंशी,प्रिंस कसेरा,अभय जी सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।