– हजारीबाग में 9वें वर्ष ‘आपका एक दीया शहीदों के नाम’ का भव्य आयोजन
Bhaskar Upadhyay
हजारीबाग: दीपावली से ठीक पहले, देश के वीर अमर शहीदों की शहादत को नमन करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हजारीबाग में लगातार 9वें साल भव्य कार्यक्रम “आपका एक दीया शहीदों के नाम” का आयोजन आज गुरुवार को किया जा रहा है। स्थानीय हजारीबाग परिषद के सामने स्थित शहीद स्मारक परिसर में शाम 4:30 बजे से यह भावपूर्ण कार्यक्रम शुरू होगा जहाँ हजारों दीया एक साथ 5:30 बजे जलेगा और यहां शौर्य और राष्ट्रप्रेम का उजास फैलेगा। आयोजन समिति से जुड़े सांसद मनीष जायसवाल के लोकसभा सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि इस वर्ष भी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मूक-बधिर और दिव्यांग बच्चों द्वारा भावनाओं के रंगों से तैयार किए गए आकर्षक दीये होंगे, जिन्हें सामूहिक रूप से जलाकर शहीदों को याद किया जाएगा। रंजन चौधरी ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु हजारीबाग का सुप्रसिद्ध आरंभ बैंड अपने कलाकारों के साथ विशेष देशभक्ति तरानों की प्रस्तुति देगा। इसके अतिरिक्त कई नन्हें बाल कलाकार और स्कूली बच्चे भी देशभक्ति गीत संगीत की मनोहारी प्रसुति देंगे जिससे शहीद स्मारक परिसर देशभक्ति जोश से गुंजायमान हो उठेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में छोटे स्तर पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम अब हजारीबाग की एक लोकप्रिय परंपरा बन चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार किए गए दीयों और स्थानीय कुम्हारों के दीयों का उपयोग कर दीपमाला से शहीद स्मारक स्थल को जगमग करना है साथ ही सभी जाति-धर्म, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों को एकजुट कर उनके मन में राष्ट्रप्रेम और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना है। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा सांकेतिक रूप से हजारीबाग शहर में निवास कर रहे चार शहीद परिवारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता के रूप में अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, रंजन चौधरी, प्रोफ़ेसर शंकर चंद्र पाठक (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) और युवा पत्रकार रवि कुमार शामिल हैं। इसके आयोजन से जुड़े रहें स्वर्गीय विजय कुमार को भी आयोजनकर्ताओं द्वारा याद किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व शहीद स्मारक स्थल की विशेष साफ-सफाई की जाती है, जिसमें नगर निगम और झील सफाई समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। रंजन चौधरी ने हजारीबाग वासियों से अपील की है कि इस भावपूर्ण और गरिमामयी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को अंतर्मन से श्रद्धांजलि अर्पित करें, वहीं यह संकल्प भी लें कि इस दीपावली पर अपने-अपने घरों में अमर शहीदों की याद में एक दीया अवश्य जलाएँगे। कार्यक्रम में देशभक्ति थीम पर बने सेल्फी प्वाइंट और रंगोली भी आकर्षण का केंद्र होंगे। पूरे शहीद स्मारक स्थल को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा।