‘हम झारखंड के हैं!’- सीओ का चौंकाने वाला जवाब: ‘हम विदेश से आए हैं क्या?’

Politics

Eksandeshlive Desk

बोकारो : बोकारो के चास प्रखंड कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता झारखंड सरकार के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कुछ “एक्स्ट्रा जोश” में दिखे। विरोध प्रदर्शन के बाद सीओ ऑफिस में मांगपत्र सौपने गए कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि गार्ड की बातों को अनसुना कर सीधे सीओ राम सेवक साव के ऑफिस में घुस पड़े।

दरअसल, सीओ साहब ने केवल पांच लोगों को ही मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन धड़धड़ाते हुए पूरे जत्थे ने केबिन पर कब्जा जमा लिया। अंदर जाते ही फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई-कोई कुर्सी के पास जा पहुंचा तो कोई पीछे से पोज देने लगा। इस बीच जब सीओ ने मना किया तो एक कार्यकर्ता ठसक से बोला, “हम झारखंड के हैं।” इस पर झुंझलाए सीओ ने पलटकर कहा, “हम विदेश से आए हैं क्या?” इस पूरे तमाशे में भाजपा कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता चर्चा का मुख्य विषय बन गई।

Spread the love