हमारा क्षेत्र एकता की मिशाल है इसे मशाल नहीं बनने देना है : पूर्व सांसद राम टहल चौधरी

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची: ओरमांझी थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व सम्मानित ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल तिवारी एवं सभा का संचालन पूर्व प्रमुख जय गोविंद साहू उर्फ़ लालू साहू के द्वारा की गई। मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि यहां के लोग काफी अमन पसंद हैं। इससे पहले भी जो भी पर्व त्यौहार हुए हैं बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुए हैं। कहा हमारा क्षेत्र एकता और भाईचारा की मिसाल है। इसे किसी भी सूरत में मशाल नहीं बनने देना है। उन्होंने लोगों से अपील किया है की किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है। यदि किसी प्रकार की कोई सूचना भी मिले तो अफवाह नहीं फैलाना है,बल्कि इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को देना है।

बैठक में उपस्थित लोगों को सीओ उज्जवल सोरेन ने बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे पूर्णतः बन्द रहेगा,छोटा साउंड वाला बाजा बजेगा। दुर्गा पूजा समितियों का लाइसेंस ताजा करना पड़ेगा। साथ ही पूजा पंडाल में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगवाएं। पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पूजा समिति के सदस्यों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वोलेन्टियर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों से अपने अपने वाहन को पार्किंग में लगाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी व बिना लाइसेंसी पूजा समिति के लोग शामिल थे। मौके पर पूर्वी जिप सदस्य एस देवी,पूर्व उप प्रमुख मुंतज़िर अहमद रजा,राधा चरण सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी,सत्यनारायण तिवारी,दुर्गा शंकर साहू,अंजित महतो,काशीनाथ पाहन, मनीनाथ सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।