Sunil Verma
रांची: मौसम केंद्र रांची में विश्व पर्यावरण दिवस बुधवार को मनाया इस वर्ष की थीम हमारी भूमि, हमारा भविष्य हम हैं पर केंद्रित है, जिसमें भूमि पुनरुद्धार, मरुस्थलीकरण और सूखा प्रतिरोधकता पर जोर दिया गया ।इस अवसर पर मौसम विज्ञान केंद्र राँची के प्रमुख अभिषेक आनंद के पहल पर एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में बिरसा मुंडा विमानपत्तन के निदेशक आर.आर. मौर्य उपस्थित रहें । साथ में मौसम केंद्र राँची के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए.ई. कुजूर, इंडिगो एयरलाइन्स के प्रभारी अधिकारी मोहित अहूजा, भारतीय विमानन प्राधिकरण से धनंजय तिवारी, अनिल कश्यप एवं संजीत श्रीवास्तव अन्य गणमान्य अधिकारी तथा मीडिया कर्मियों ने भी पौधारोपण में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मौसम केंद्र राँची परिसर, बिरसा मुंडा विमानपत्तन परिसर, भारतीय विमानन प्राधिकरण कॉलोनी, तथा सी.आई.एस.एफ. बैरक में लगभग 350 पौधे लगाए गए । सभी आगंतुकों को केंद्र प्रमुख अभिषेक आनंद द्वारा भेंट स्वरुप एक पौधा भी दिया गया । मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा हमारी धरती को संरक्षित करना और उसकी पुनरुद्धार करना हमारी जिम्मेदारी है। यह अभियान हमारे पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान, पर्यावरणीय चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह कार्यक्रम हमारे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।