हमास ने तीन और इजराइली बंधक छोड़े, तीनों 484 दिन बाद स्वदेश लौटे

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

गाजा पट्टी : चररमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच हुए संघर्ष विराम और बंधक रिहाई समझौते के अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को अपहृत किए गए तीन और इजराइली बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया। इसके बाद तीनों 484 दिन बाद स्वदेश लौट गए।

द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, 54 वर्षीय ओफर काल्डेरन और 35 वर्षीय यार्डन बिबास को सुबह दक्षिण गाजा के खान यूनिस में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रिहा किया गया। करीब दो घंटे बाद 65 वर्षीय कीथ सीगल को गाजा सिटी बंदरगाह पर इजराइल को सौंप दिया गया। इससे पहले हमास ने गुरुवार को तीन इजराइली और पांच थाई नागरिकों को रिहा किया था।