Eksandesh Desk
लातेहार: सदर थाना परिसर में शनिवार को होली और रमजान के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक द्वारा किया गया। इस दौरान में पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाने की अपील किया।उन्होंने आपत्तिजनक गानों , भ्रामक वीडियो , एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने पर रोक लगाने की सलाह दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का पर्व है। उन्होनें जिलेवासियों से खुशी के पर्व को मिलजुल कर एवं शांति पूर्ण तरीके से मनाने का अपील शहरवासियों से की है पुलिस प्रशासन के द्वारा होली पर्व को लिये सभी तैयारियां पूरी करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो , प्रशासक राजीव रंजन , सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।