बिहार के खगड़िया से एक हैरान परेशान करने वाली खबर सामने आयी है. यह खबर सिस्टम पर सवाल खड़े करती है. दरअसल, खगड़िया जिले के अलौली अंचल में तैनात होमगार्ड रात में सो गया तब चोरों ने वहां हमला बोल दिया और पुलिस जवानों के तीन राइफल और 90 कारतूस चुरा के ले गए. सुबह जब पुलिस जवानों की नींद खुली तब वहां पर हड़कंप मंच गया. घटने की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गयी.
राइफस चोरी होने से इलाके में फैली सनसनी
रिपोर्ट्स के अनुसार अलौली अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के चार होमगार्ड जवान नरेंद्र सिंह, जोगी सिंह ,शशि भूषण गुप्ता और वकील सिंह अपने कमरे में सोये हुए थे. सुबह जब इन लोगों की नींद खुली तो पता चला कि चार राइफल में से तीन राइफल गायब है. साथ ही चार बिंडोलिया में तीन बिंडोलिया भी चोरी हो गई है. तीनों बिंडोलिया में 90 गोली रखी हुई थी. जवानों की तीन राइफल चोरी होने की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
चोरी की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ने अलौली अंचल कार्यालय पहुंचकर होमगार्ड के जवानों से पूछताछ की.पुलिस के सामने चोरी हुई कारतूस और गोलियों को बरामद करने की बड़ी चुनौती है. पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.