रामगढ़ घाटी में भीषण सड़क हादसा, National Highway पूरी तरह से जाम

Ek Sandesh Live States

झारखंड के रामगढ़ में मौत की घाटी के नाम से मशहूर चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद एक ट्रेलर बीच सड़क पर ही पलड़ गया, जिसके बाद से नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित है.

आपको बता दें कि रामगढ़ घाटी में सरिया लदे ट्रेलर का नियंत्रण खो गया, जिसके बाद ट्रेलर ने पहले एक ट्रक को टक्कर मारी, फिर एक-एक कर कुल पांच गांड़ियों को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर बीच सड़क में पलट गई. ट्रेलर के पलटते ही गाड़ी में लदा सरिया सड़क पर बिखर गया. जिसके बाद पुलिस पहुंची और फिर सरिया को रोड से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सरिया हटाने के लिए दो क्रेन भी लगाए गए हैं.

दो लोगों की हालत गंभीर

बता दें कि इस भीषण हादसे की वजह से पांच लोग घायल हुए हैं. जिसमें से दो की स्थिति गंभार बताई जा रही है. वहीं, तीन लोग को मामूली चोट आई हैं. घायलों को इलाज के  लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक नेशनल हाईवे को चालू नहीं कराया जा सका था.