होटल कलश धाम में अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़, होटल सील

Crime Ek Sandesh Live

Sunil Raaj
गिरिडीह: ​बगोदर-सरिया रोड स्थित चर्चित होटल कलश धाम में मंगलवार को प्रशासन ने एक बड़ी छापामारी कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा है. प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से होटल को सील कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ​जानकारी के अनुसार यह होटल पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों के बीच विवादों में रहा है. बताया जाता है कि होटल कलश धाम में युवक-युवतियों को आसानी से कमरे उपलब्ध कराए जाते थे जिससे यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थी. सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि होटल परिसर के अंदर दारू पीने के लिए विशेष केबिनों की व्यवस्था की गई थी. ​इस कार्रवाई का सबसे गंभीर पहलू यह है कि यह होटल एक स्कूल और बीएड कॉलेज से मात्र 10 मीटर की दूरी पर स्थित है. शैक्षणिक संस्थानों के इतने करीब होने के बावजूद यहां गलत कार्य बेरोकटोक चल रहे थे. ​इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि छापेमारी में पकड़े गए जोड़ों से पूछताछ की जा रही है। होटल संचालक को हिरासत में लिया गया है। साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि इतने लंबे समय तक ये गतिविधियां क्यों चलती रहीं और स्थानीय पुलिस की तरफ से निगरानी में चूक क्यों हुई। मौके पर एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।

Spread the love