mustaffa
मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना में शुक्रवार को करिब साढ़े ग्यारह बजे के लगभग थाना क्षेत्र के सभी होटल संचालकों एवं कर्मियों के साथ एक बैठक हुई। यह बैठक थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर वर्तमान में थाना प्रभारी के चार्ज पर रहे पुअनि अभय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थाना प्रभारी अभय कुमार (वर्तमान में चार्ज पर) द्वारा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी ने होटल संचालकों को होटल में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने व होटल में ठहरने वाले अतिथियों का पहचान पत्र सही तरीके से जांच करने समेत अन्य कई निर्देश दिए। इसके अलावा होटल में शराब परोसने व शराब का सेवन करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं थाना क्षेत्र के तमाम चाय दुकान वालों से भी विशेष आग्रह किया है कि अपने दुकानों के समक्ष अड्डाबाजी या अनावश्यक लोगों का जमावड़ा नहीं होने देना है। थाना प्रभारी अभय कुमार ने इन बातों पर खास ध्यान देने और ख्याल रखने का लोगों से अपील किया है। उन्होंने यह भी अपील की है कि थाना क्षेत्र में यदि कहीं पर भी कोई व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगती है तो आप तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। होटलों और दुकानों के सामने वाहनों का जमावड़ा ना होने दें। सड़क मार्ग को हमेशा अतिक्रमण मुक्त रखने का प्रयास करें। अन्यथा इसके बाद फिर ईस तरह की कोई बैठक या वार्ता नहीं होगी। बल्कि जो भी गलती करेंगे, उनके विरूद्ध सीधा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रुप से थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह (वर्तमान में चार्ज पर) व सअनि संजीव कुमार कुंतीया एवं मुंशी सत्रुथन कुमार सिंह के अलावा थाना क्षेत्र के सभी होटल संचालक शामिल थे।