Eksandeshlive Desk
रांची: हर तरफ सिंगर मोहम्मद रफी को याद किया जा रहा है । उसकी आवाज हर तरफ गूंज रही है । वह ऐसे सिंगर थे ऐसा लगता था कि शम्मी कपूर ही गा रहा है ऐसा लगता था कि दिलीप कुमार ही गा रहे हैं। ऐसा लगता था कि अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र , जितेंद्र ही गा रहे हैं। शुक्रवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मेरी आवाज मेरी पहचान के तत्वाधान में मोहम्मद रफी की बरसी में बहुत सारे कलाकार शामिल होकर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड एक्टर देवेश खान ने कहा कि रफी साहब आज भी अमर है। रफी साहब के जैसा होना बहुत मुश्किल है। रफी साहब जैसे कलाकार दुनिया में नहीं आ सकते। आज भी सारी दुनिया मोहम्मद रफी को याद करती है। रफी साहब की यह आवाज सुनकर धड़कने तेज ना हो जाए तो फिर क्या कहना । इस मौके पर मेरी आवाज मेरी पहचान के प्रेसिडेंट देवेश खान, वाइस प्रेसिडेंट बुलंद अख्तर, सिंगर कुमार गहलोत, आनन्द जालान, सिंगर कविता होरो, आफताब आलम , किशन अग्रवाल, मोहम्मद नसीम खान , विकास कुमार और आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।