हरिद्वार में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का अहले सुबह से पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दान पुण्य कर मोक्ष प्राप्ति की कामना की। मकर संक्रांति पर हरिहर में अनेक स्थानों पर खिचड़ी का भोग प्रसाद वितरित किया गया।

पुलिस प्रशासन ने यहां पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 28 सेक्टरों में बांट कर हरिद्वार में चाकचौबंद सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं की हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल मेला नियंत्रण कक्ष में रहकर सारी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगभग 2000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 400 जिला पुलिस के जवान, पीएसी की तीन कंपनियां और अन्य जनपदों से आए 1000 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरकी पैड़ी और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ प्रमुख स्थानों पर अलाव भी जलाए जा रहे हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को सुगम रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण निकटवर्ती सभी पार्किंग खचाखच भरी हुई हैं।

मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के साथ घाटों पर सुरक्षा बलों के साथ-साथ गोताखोर भी तैनात हैं। हरकी पैड़ी, जहां सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, वहां पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते बना कर भीड़ को व्यवस्थित किया जा रहा है।

Spread the love