Eksandeshlive Desk
पलामू : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। ब्लॉक समीप समीप गेट ग्रिल की दुकान चलाने वाले 42 वर्षीय जसमुद्दीन अंसारी उर्फ़ नवाब, पिता वहाब अंसारी सतगावां गांव निवासी की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, जसमुद्दीन अंसारी को अज्ञात लोगों ने फोन कर ब्लॉक के पीछे स्थित कर्बला के पास गेट ग्रिल का ऑर्डर देने के बहाने बुलाया था। जब वे वहां पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने औरंगाबाद रेफर कर दिया।
मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित : इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक जसमुद्दीन अंसारी अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से पत्नी कस्तूरी देवी, बेटा अदन और बेटी आयुषी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर, हत्या की खबर फैलते ही पूरे हरिहरगंज बाजार और आसपास के गांवों में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग थाना परिसर में जुटकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इधर, हत्या के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने थाना के पास नेशनल हाईवे जामकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने लोगों से शांत रहने की अपील की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद जाम हटाया गया।
