हरिनाम संकीर्तन व महा भंडारा का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

Ranchi: मुरी आम बागान लोधमू मे रविवार की सुबह बावन भोग प्रसाद के साथ एकदिवसीय हरि नाम संकीर्तन का समापन हुआ। इस हरिनाम संकीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं हरि कथा के नाम का आनंद लिया। राधा कृष्ण मंदिर को काफी आकर्षक विद्युत लाइट से सजाया गया था। इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में माथुर महतो, इंद्र महतो, प्रफुल्ल कुम्हार, महेंद्र महतो, त्रिलोचन महतो, संतोष महतो, दामुन महतो, हाराधन महतो, गोपाल केडिया, विक्रम सिंह मुंडा, शंभू नाथ पांडे,समाधि बाबा (महा त्यागी हनुमान दास) समेत ग्रामीणों का योगदान रहा। पश्चिम बंगाल एवं जालु होटांग के कीर्तन मंडलियों के द्वारा हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत किया गया। अबीर खेला एवं महा भंडारा के साथ इसका समापन हुआ। 

Spread the love