हरितालिका तीज को लेकर सुहागिनों ने की पूजा, रखा निर्जला उपवास

360° Ek Sandesh Live

जय राज,
प्रतापपुर(चतरा):प्रखंड भर में हरितालिका तीज के अवसर पर मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की तथा पति के दीर्घायु होने का आशीर्वाद लिया। परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए पति की लंबी उम्र एवं दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की।सुबह से ही महिलाएं नए वस्त्र एवं सोलह श्रृंगार कर पूजा स्थलों तथा घरों में भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ में जुट गईं। प्रतापपुर बभने रामपुर सहित कई पंचायतों में जगह-जगह हरितालिका तीज की पूजा में महिलाओं की भीड़ देखी गई। पूजा के दौरान पूरे वातावरण में धार्मिक माहौल बना रहा।इस व्रत के दौरान महिलाएं रातभर जागरण के बाद अगले दिन निर्जला उपवास का पारण कर व्रत का समापन करती हैं। इस मौके पर प्रखंड के बभने पंचायत के गुरिया गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव -पार्वती की पूजा अर्चना की एवं कथा श्रवण कर व गीत गाकर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती से अमर सुहाग का आशीर्वाद मांगा।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक तीज का उल्लास देखने को मिला।इस अवसर पर वर्तियों में मनीषा सिंह, डॉली कुमारी, सुमन कुमारी, सरोज देवी , यशोदा देवी ,रेणु देवी, अनीता देवी ,सुनीता देवी, सुधा कुमारी ,आरती देवी ,पिंकी कुमारी, इंदु देवी ,सोनफा देवी , सोनी कुमारी, चांदनी देवी, चिंता देवी, सीता देवी सहित कई महिलाओं ने पूजा में शामिल हुई तथा शिव पार्वती का आशीर्वाद लिया।

Spread the love